मुरादाबाद, सितम्बर 1 -- सपा सांसद रुचि वीरा का दो सितंबर को जन्मदिन है। इस अवसर पर एक शाम रुचि वीरा के नाम से ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन जिगर मंच कंपनी बाग में किया जाएगा। इसमें देश के नामचीन शायर व शायरात शिरकत करेंगे। सांसद रुचि वीरा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुशायरे के संयोजक परवेज़ नाज़िम ने बताया कि शुभारंभ महानगर की दरगाहों के सज्जादागान द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। मुशायरे की शमा चारों धर्मगुरु शहर इमाम हकीम सैयद मासूम अली आजाद, पंडित राधिका माधव दास, पादरी बृजेश मेंसल एवं सरदार गुरविंदर सिंह संयुक्त रूप से करेंगे। सांसद द्वारा सभी को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी तनवीर बारी शम्सी करेंगे उन्होंने बताया कि मुशायरे में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मंसूर उस्मानी, ताहिर फ़राज़, मंज़र भोपाली, इकब...