मुरादाबाद, फरवरी 22 -- शहर इमाम के पद को लेकर बिलारी में माहौल गरमा गया है। हर कोई अपने आप को शहर इमाम घोषित कर रहा है तो कोई वसीयत के आधार पर शहर इमाम घोषित होना चाहता है। इसको लेकर कई गुट बन गए हैं। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई पर एसडीएम बिलारी ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को तीन-तीन लाख के मुचलके पर पाबंद किया है, 24 फरवरी को अदालत में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। मुचलका पाबंद होने पर 6 माह तक शांति भंग जैसी स्थिति पैदा नहीं होने देने के बांड भरवाएं जाएंगे। बिलारी में तीन-तीन लाख के मुचलका पाबंद होने वालों में प्रथम पक्ष में कार्यवाही कारी रईस अशरफी, मौलाना अली रजा, मौलाना गय्यूर आलम, मौलाना मुतीउर्रहमान, मुफ्ती अमन रजा, मोहम्मद उस्मान रजा, मोहम्मद सिद्दीक रजा, मोहम्मद तय्यब,...