शाहजहांपुर, मई 25 -- खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र के छापाबोझी गांव में शुक्रवार शाम बाघ द्वारा एक किसान पर हमले की घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे 50 वर्षीय किसान लाल मोहम्मद अपने साले आसिफ के साथ खेतों में काम कर रहे थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। आसिफ ने बहादुरी दिखाते हुए लोहे की कसी से बाघ पर वार किया और किसी तरह अपने बहनोई को उसके चंगुल से छुड़ा लिया, जिससे लाल मोहम्मद की जान बच सकी। घटना की जानकारी मिलते ही खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन दरोगा भगवान सिंह, वनरक्षक संदीप यादव, अशोक बाजपेई व अन्य स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर छापाबोझी जंगल की सीमावर्ती इलाके में कांबिंग शुरू की। टीम ने हमले की जगह का भी निरीक्षण किया, जहां लाल मोहम्मद का झोला, पानी की ब...