सुपौल, जून 16 -- सुपौल। शहर आपका है। इसकी सुंदरता भी आपकी जम्मिेवारी है। अतक्रिमण के कारण आपके साथ-साथ दूसरे लोगों व वाहन चालकों को भी काफी परेशानी होती है। इसलिए इसे तत्काल हटाते हुए शहर को जाम से मुक्ति दिलाने में जिला प्रशासन की मदद करें। खुद अतक्रिमण हटा लें, नहीं तो जिला प्रशासन या फिर नगर परिषद इसे हटवाएगा तो इसमें काफी नुकसान हो जाएगा। उक्त बातें अतक्रिमण हटाने के दौरान एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने आम लोगों से कहीं। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकानों के जितने भी सामान हों, उसे अपनी दुकान की सीमा के भीतर ही रखें, बाहर नहीं। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगेगा, सामान भी जब्त कर लिया जाएगा। फिर वह सामान बिना जुर्माना भरे, छूट नहीं पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...