लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने नगर आयुक्तों और पशु कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 20 सितंबर तक अनिवार्य रूप से एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) व डॉग केयर सेंटर के संचालन की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। संयुक्त सचिव नगर विकास कल्याण बनर्जी ने इस संबंध में सभी नगर निगमों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि इन केंद्रों का शुभारंभ कराया जाना है। इसलिए नगर आयुक्त इस पर ध्यान देते हुए इन कामों को समय से पूरा कराएंगे। प्रदेश में बढ़ते शहरीकरण के साथ निराश्रित श्वानों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इस संख्या को वैज्ञानिक विधि से नियंत्रित करने की जरूरत है। इसीलिए इन केंद्रों को शुरू किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...