फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- चंडीगढ़ /फरीदाबाद। शहरी स्थानीय निकाय विभाग शहरों में सफाई करने के लिए नई कंपनियाें से करार करेगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री विपुल गोयल ने ठोस कचरा उठाने वाली कंपनियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गोवा, मुंबई, नासिक, पुणे, चेन्नई और दिल्ली नगर निगमों में कचरा प्रबंधन के कार्यों में लगी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसमें उन्होंने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया और हरियाणा में काम करने की इच्छा जाहिर की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कचरा सफाई करने वाली कंपनियों को बेहतर वातावरण प्रदान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा दिए गए सुझावों को आगामी तीन दिन के अंदर अध्ययन कर फिर से अगली बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया जल्द श...