देहरादून, फरवरी 7 -- गंगोत्री, हरिद्वार, हल्द्वानी काठगोदाम, रामनगर, ऋषिकेश के विकास पर विशेष फोकस सेंट्रल लेवल अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान की स्टियरिंग कमेटी की बैठक में हुआ विचार मंथन देहरादून, मुख्य संवाददाता। नदियों किनारे बसे शहरों के विकास को लेकर अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान तैयार किए जाएंगे। इसके लिए सेंट्रल लेवल अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान की स्टियरिंग कमेटी की बैठक में विचार मंथन हुआ। तय हुआ कि गंगोत्री, हरिद्वार, हल्द्वानी, काठगोदाम, रामनगर, ऋषिकेश को विकसित किया जाएगा। विकास योजनाओं में पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रबंधन के पहलुओं को विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा। सेंट्रल लेवल अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान की स्टियरिंग कमेटी की देहरादून में हुई बैठक में अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान पर विशेष फोकस किया गया। महानिदेशक एनएमसीजी राजीव कु...