मेरठ, सितम्बर 9 -- शहरों में अब नगर निगम, पराग मिल्क बूथ-मिल्क पार्लर खुलवाएगा। नगर निगम इसके लिए जगह उपलब्ध कराएगा। उद्देश्य है कि पराग का दूध और दुग्ध पदार्थों के विक्रय को बढ़ावा दिया जाए। अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादकों को लाभ दिलाया जाए। पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने यह प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे नगर विकास विभाग के माध्यम से नगर निगमों को भेजा है। प्रस्ताव में बताया गया है कि पराग डेयरी प्रदेश में कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की बड़ी संस्था है, जिसका गठन दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में बिचौलियों के हस्तक्षेप को खत्म कर दुग्ध उत्पादकों की आय को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर दुग्ध समितियों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता का दूध खरीदकर पराग ब्रांड के नाम से बेचने की प्रक्रिया की जाती है। अधिक से अधिक दूध और दुग...