फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- नूंह। जिले के शहरों में आधुनिक लाइब्रेरी खोली जाएंगी। जिनमें एक साथ बैठ कर 100 छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को तेज किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चार शहरी क्षेत्रों में 100 सीटिंग क्षमता वाली आधुनिक लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 54 गांवों में भी लाइब्रेरी खोलने की संभावनाओं की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं को समय पर लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देन...