लखनऊ, मई 15 -- - पौराणिक व धार्मिक स्थलों पर बचे काम अब तेजी से होंगे पूरे लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने शहरों में विकास कार्य तेजी से कराने के लिए अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफारमेशन (अमृत-2) में निकायों की देय अंश राशि घटा दी है। निकायों की अंश राशि को घटाकर क्रमश: आठ, चार व दो प्रतिशत कर दिया गया है। इस फैसले के चलते निकायों के पास अब विकास के लिए ज्यादा धनराशि उपलब्ध हो सकेगी। इसी के साथ अमृत-एक की बची हुई 21 परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए निकायों की 89.81 करोड़ रुपये देय अंश राशि को राज्य वित्त अयोग से देने का फैसला किया गया है। इससे पौराणिक व धार्मिक स्थलों पर बचे हुए कामों को तेजी से पूरा कराने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। नग...