लखनऊ, जून 15 -- यूपी में एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं की जेब का बोझ बढ़ाने की तैयारी बिजली विभाग कर रहा है। बिजली विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली दरों का नया प्रस्ताव तैयार किया है। बिजली की नई दरें तय करने के लिए सुनवाई की तारीख घोषित होने के बाद पावर कॉरपोरेशन ने श्रेणीवार बिजली दरों में बढ़ोतरी का नया प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल किया है। शहरी इलाकों के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 40% और ग्रमीण क्षेत्र में बिजली दरों में 45% तक के इजाफे का प्रस्ताव दाखिल किया गया है। यह पहला मौका है जब पावर कॉरपोरेशन ने अलग-अलग श्रेणियों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दाखिल किया है। बीते दिनों पावर कॉरपोरेशन ने बिजली कंपनियों का वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव दाखिल किया था, जिसमें आपूर्ति पर खर्च और राजस्व प्राप्ति के बाद 19,644 ...