लखीसराय, सितम्बर 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार स्थित नगर परिषद में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। उद्घाटन सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति शिवशंकर राम, ईओ अमित कुमार एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीपीएम एवं डीपीसी सुनील शर्मा ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत संचालित योजना के बारे में विस्तार से बताया। शहरी क्षेत्र में पांच स्थल पर शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण के लिए राज्य से स्वीकृति प्रदान किया गया है। तीन स्थल अशोकधाम, चरोखर एवं विद्यापीठ के लिए प्रशासनिक स्वीकृति राज्य स्तर से मिल गया है। दो स्थल के लिए भूमि की खोज जारी है। जिला में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रम ...