पलामू, फरवरी 14 -- हरिहरगंज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने डीसी व सिविल सर्जन से हरिहरगंज शहरी क्षेत्र एनएच 139 किनारे वन चेकपोस्ट के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में शहरी स्वास्थ्य केंद्र संचालित कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विभागीय अधिकारियों, सिविल सर्जन तथा सरकार से कई बार हरिहरगंज के पुराने सीएचसी भवन में शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की जा चुकी है। व्यापक जनहित को देखते हुए उक्त भवन में शहरी स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जाना जरूरी है। मौके पर काजू कुमार, छोटू कुमार, विजय यादव, अशोक चौधरी, रविंद्र चौधरी, मुमताज आलम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...