रांची, सितम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असीम मांझी ने की। बैठक का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा करना और आने वाले माह की कार्ययोजना तय करना था। इस दौरान परिवार नियोजन सेवाओं, एचएमआईएस रिपोर्टिंग और एनक्यूएएस आकलन पर विशेष चर्चा की गई। डॉ. माझी ने अंतरा-परिवार नियोजन कार्यक्रम पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। उन्होंने अंतरा सुई के नियमित फॉलो-अप पर जोर दिया और भरोसा दिलाया कि जिला स्तर से आईयूसीडी और अंतरा सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग उपलब्ध कर...