मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचने वाले मरीज अस्पताल में दवा है या नहीं, यह अब अपने मोबाइल पर जान सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए सभी शहरी पीएचसी में क्यूआर कोड लगाने जा रहा है। उसे स्कैन करते ही मरीज को यह पता चल जायेगा कि डॉक्टर ने जो दवा उसे लिखी है, वह उपलब्ध है या नहीं। इसके अलावा सदर अस्पताल की तरह स्कैन शेयर भी अब शहरी पीएचसी में होगा। इसके लिए भी शहरी पीएचसी में क्यूआर कोड लगाये जा रहे हैं। क्यूआर कोड के साथ सभी जगह इसकी जानकारी के लिए एक बोर्ड भी लगाये जायेंगे। इसके लिए भी निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को दिया है। डॉक्टर को भी दवा लिखने में होगी आसानी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में क्यूआर कोड लगने के बाद डॉक्टरों को भी दवा लिखने में आसानी होगी। उन्हें यह...