रांची, मार्च 19 -- रांची, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई इंडिया की ओर से डीआरसीएचओ डॉ असीम कुमार मांझी की अध्यक्षता में शहरी स्वास्थ्य और परिवार नियोजन को मजबूत करने को लेकर मास्टर प्रशिक्षकों के साथ बैठक हुई। डॉ असीम मांझी ने मास्टर कोचों के प्रशिक्षण को प्रभावी तरीके से अपनाने के साथ सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सही आकलन पर बल दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य व मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रमों को और अधिक बेहतर तरीके से क्रियान्वित के लिए समेकित रणनीति बनाई गई। डीआरसीएचओ ने कहा कि मास्टर कोच के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और बेहतर कार्यान्वयन से यह और अधिक प्रभावी बन सकेगा। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ इसकी निरंतरता सुनिश्चित कराने प...