सहरसा, सितम्बर 7 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शहर के कई मोहल्ला एवं ग्रामीण इलाकों में सामूहिक पूजा का आयोजन विशेष आकर्षण रहा, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेश-भूषा में शामिल हुईं। जगह-जगह धार्मिक वातावरण छाया रहा और पूरे दिन आस्था का माहौल बना रहा। मिथिला क्षेत्र में इस पूजा का विशेष महत्व है। पंडित वैदिक विभाष चंद्र झा ने बताया कि अनंत भगवान की आराधना से जीवन में वैभव, शांति और समृद्धि का संचार होता है। इसी कारण मिथिला अंचल के अधिकांश घरों में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और पीढ़ी-दर-पीढ़ी इसे लोक परंपरा के रूप में संजोया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...