बगहा, फरवरी 20 -- शहर का पुराना मोहल्ला निगम क्षेत्र के पश्चिम की ओर बसा है। निगम के वार्ड-3 के लोगों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। यहां के लोग सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। बारिश के दिनों में यह इलाका जलजमाव से घिर जाता है। पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है। नालियों का पक्कीकरण नहीं होने से पानी का निकास नहीं हो पाता है। सड़क पर जलजमाव रहता है। बेतिया राज की जमीन पर आवास : दशकों पहले बनीं सड़कें अब टूट चुकी हैं। साइकिल और बाइक चालक मोहल्ले की सड़कों पर गिर कर जख्मी हो रहे हैं। वार्ड में नल जल की समस्या गंभीर है। जरीना खातून, नंदकिशोर प्रसाद, जैतून नेशा, वीना देवी, अनिल कुमार आदि बताते हैं कि कई मोहल्लों में नाले का निर्माण नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। बारिश के दिनों में सड़क का पानी घर म...