नवादा, फरवरी 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहरी क्षेत्र में शामिल वार्ड नंबर 06 की सड़कें खराब हैं। कुछ बड़े नालों के जर्जर हाल तक पहुंच जाने के कारण कुछ इलाकों में जल निकासी की समस्या विकराल हो कर रह गयी है। मूलभूत सुविधाओं की कमी है। नाले तो टूटे हुए हैं ही, नाले का ढक्कन भी टूटा हुआ है। कॉलेज की तरफ जाने का रास्ता नहीं है। पार्क नहीं है। स्ट्रीट लाइटें भी कई खराब पड़ी हैं। ऐसी तमाम मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण इस वार्ड की सूरत अब भी शहर सरीखा नहीं हो सका है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण इस वार्ड के लोग आज भी ग्रामीण परिवेश से बाहर आने की अकुलाहट में हैं। आमजन अपनी मांगों को लगातार उठा रहे हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से बात बन नहीं पा रही है। स्थानीय वार्ड पार्षद सुषमा देवी कहती हैं कि उनके मद से कराए जाने वाले कार्य लगात...