लखनऊ, मई 14 -- शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने और बरसात में लोगों को जलभराव की समस्या से बचाने के लिए विशेष सचिव स्तर तक के अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए लोगों से फीड बैक लेंगे। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात स्वयं भी मौके पर जाकर फीड बैक ले रहे हैं। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव, सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य मानसून से पहले नालियों की सफाई, स्वच्छता और जल आपूर्ति जैसी जरूरी सुविधाओं की तैयारियां देखना है। प्रमुख सचिव ने कहा है कि विकास परियोजनाओं की सुचारू प्रगति और नागरिकों को समय पर लाभ दिलाने के लिए नियमित स्थलीय निरीक्षण अत्यंत जरूरी है। स्थानीय नगरीय निकायों में हो रहे कार्यों का वास्तविक आकलन तभी संभव है जब अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर स्थ...