छपरा, अगस्त 7 -- रात्रि में भी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही एडिशनल एसपी, सभी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी सुपर पेट्रोलिंग की कर रहे हैं जांच छपरा हमारे संवाददाता। शहरी क्षेत्र व देहाती क्षेत्रों में सुपर पेट्रोलिंग को और बेहतर बनाया गया है। शहरी क्षेत्र में सुपर पेट्रोलिंग में भगवान बाजार, टाउन थाना, एससी एसटी थाना ,महिला थाना ,मुफस्सिल थानों के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है। एसपी डॉ कुमार आशीष कुमार ने बताया कि सुपर पेट्रोलिंग को पहले से और बेहतर बनाया गया है। 6 जोन में पुलिस पेट्रोलियम को बांटा गया है। सुपर पेट्रोलियम को और बेहतर बनाया गया है l शहरी क्षेत्र के तथा देहाती क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में जितनी भी सोना चांदी की दुकानें हैं, छोटा बाजार हो या बड़ा बाजार - वहां सी...