छपरा, जून 9 -- छपरा, हमारे संवाददाता। दिन रविवार रात के 9:46 हो रहे हैं। सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा में पेट्रोलिंग के लिए सड़क पर खड़ी डायल 112 के पदाधिकारी और चालक से जानकारी ले रहे थे। टाउन थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनार पट्टी चौक पर टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार पेट्रोलियम के दौरान वाहनों की जांच कर रहे थे। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बरहमपुर पुल पर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष अपने दल बल के साथ पहुंचे और वहां पेट्रोलिंग कर रहे थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह से जानकारी ले रहे थे। टाउन थाना चौक के पास रात्रि 11:00 बजे टाउन थाना के सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी रोड पर खड़े होकर आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रहे थे। रात्रि 11:20 पर टाउन थाना दहियावां में पैदल गश...