कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता गंगा समेत सभी नदियों के संरक्षण के लिए शहरी व ग्रामीण नदी प्रबंधन योजना बनानी होगी। यह योजना जिलावार तैयार की जाए। तभी नदियां संरक्षित होने के साथ अविरल, निर्मल व प्रदूषण मुक्त होंगी। इसके लिए समर्थ गंगा ढांचे और 5 पी आधार पर विस्तारित करना होगा। 5 पी अर्थात लोग, नीतियां, योजनाएं, कार्यक्रम और परियोजनाएं शामिल हैं। यह सहमति दिल्ली में चल रहे 10वें इंडिया वाटर इम्पैक्ट समिट में लंबी चर्चा के बाद बनी। इस कार्यक्रम में गंगा समेत नदियों पर अनुसंधान कर रहे वैज्ञानिक, नीतिकर्ता, मंत्रालय से जुड़े अधिकारी व पर्यावरणविद ने हिस्सा लिया। समिट का आयोजन आईआईटी कानपुर के सी-गंगा (सेंटर फॉर गंगा रिवर बेसिन मैनेजमेंट एंड स्टडीज), भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय, नीति आयोग व नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत क...