मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बरसात के दौरान शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 'हर घर स्वच्छता : हर घर सुजलता अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण जलमीनारों व भूमिगत जल संग्रह टैंकों की सफाई होगी। इसको पूरा करने के लिए संवेदक की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर रविवार को डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं संग बैठक की। विशेष अभियान के तहत पीएचईडी को जलापूर्ति योजनाओं के संचालन व अनुरक्षण के साथ जल की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित करनी होगी। डीएम ने कहा कि इस अभियान की सफलता तभी संभव है, जब आम लोग इसमें सक्रिय रूप से सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...