रांची, मार्च 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। औरंगाबाद (बिहार) के जेम्स पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के 35 विद्यार्थियों ने शनिवार को रांची स्मार्ट सिटी में बने कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण के लिए लगे उपकरणों की कार्यप्रणाली को समझा। कंप्यूटर साइंस के इन विद्यार्थियों को एडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम, एसवीडी, आरएलवीडी, ईसीबी, एसओएस, वीएमएसबी, पीए सिस्टम आदि पर बारीकी से बताया गया। पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम पर किए गए सवालों का भी विद्यार्थियों को जवाब मिला। मौके पर रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदकुलियार, पीआरओ अमित कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, अंजनी दुबे, सतीश कुमार सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...