वाराणसी, जनवरी 11 -- फोटो ग्रामीण फोल्डर में.... चिरईगांव संवाद। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत नवीन टाउनशिप विकसित किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में रविवार को मनोरथपुर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने एक स्वर में योजना का विरोध किया। ऐलान किया कि किसी कीमत पर अपनी भूमि नहीं देंगे। मनोरथपुर निवासी सियाराम तिवारी के आवास पर जुटे क्षेत्र के मढ़नी, नेवादा, गौरा कला और शंकरपुर के किसानों योजना का विरोध किया। कहा कि सरकार किसानों की उपजाऊ भूमि पर कॉक्रीट का जंगल बसाना चाहती है। जमीन ही ग्रामीणों के आय का जरिया है। किसानों ने स्पष्ट किया कि वे शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से विरोध करेंगे। शासन-प्रशासन अगर जोर-जबरजस्ती करेगा तो न्यायालय का सहारा लेंगे। पंचायत में महेंद्र पटेल, सियाराम तिवारी, देवमणि तिवारी, ब...