नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने हनुमान मंदिर एवं चाबी गंज स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने डूसिब के अधिकारियों द्वारा दिल्ली में बढ़ती सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में बेघर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का यह प्रयास है कि सर्दियों के समय दिल्ली में किसी भी बेघर व्यक्ति को सड़कों पर खुले में रात न बितानी पड़े। आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली में जरूरत के अनुसार 200 से अधिक अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं। इनमें बिस्तर, गरम कंबल, स्वच्छ पेयजल, भोजन, स्वच्छता सुविधाएँ, हीटिंग व्यवस्था और सुरक्षा जैसे प्रबंध समय पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्र...