रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) के तहत आम लोगों द्वारा प्रत्यक्ष स्वच्छता को बढ़ावा देने में जमशेदपुर नगर निगम के सोनारी के वार्ड संख्या-02 की सराहना हुई है। केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्रालय ने बीते नवंबर माह में ट्रांसफार्मर क्लीयरेंस टारगेट यूनिट पावरिंग स्वच्छ सिटीज शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें चार देश के चार निकायों में स्वच्छता के कार्यों की सराहना की गई। इसमें सोनारी के वार्ड-02 सहित केरल की अलप्पुझा नगरपालिका, तेलंगाना की मेटपल्ली नगरपालिका, आंध्र प्रदेश के माचेरला नगरपालिका का नाम शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनारी के वार्ड-02 स्थित कैलाश सरोवर में स्थानीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी से एक विशेष तालाब सफाई अभियान का आयोजन किया गया था। इस पहल में नागरिकों, स्वयं स...