मेरठ, नवम्बर 18 -- ग्रामीण रूटों से हटाकर शहरी रूटों पर लगाई इलेक्ट्रिक सिटी बसें यात्रियों की संख्या के हिसाब से कम पड़ रही है। लोगों ने इन रूटों पर और बसें बढ़ाने की मांग की है।प्रदेश सरकार ने मेरठ को 50 इलेक्ट्रिक बसें दी थी। इन बसों को मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड नाम से कंपनी बनाकर वर्ष 2022 से संचालित किया जा रहा है। पहले इन बसों को मेरठ शहर से किठौर, मवाना, सरधना और मोदीनगर तक चलाया जा रहा था। मंडलायुक्त ने अधिकतर बसों को नगर निगम क्षेत्र में ही संचालित करने को कहा है ताकि शहरवासियों के साथ ही छात्रों को भी इसका लाभ मिल सके। कंपनी ने सरधना, मवाना, किठौर रूट पर बसें कम कर दी और मोदीनगर वाली बस को बंद कर दिया था। हटाई बसों को नए रूट सिटी रेलवे स्टेशन, रैपिड स्टेशन परतापुर और एटूजेड कॉलोनी मोदीपुरम तक चलवाया है। 50 में से 40...