कोडरमा, जुलाई 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मानसून शुरू होने के साथ ही बिजली की समस्या सामने आने लगी है। बारिश के साथ तेज हवा के कारण कई जगह बिजली तार टूटने, इंसुलेटर फटने, बिजली कड़कने के कारण ट्रांसफार्मर जलने समेत अन्य लोकल फॉल्ट बढ़ गये हैं, जिसके कारण बिजली बाधित रहने की समस्या आ रही है। कभी-कभी तो घंटों बिजली गुल रहती है, जिसके प्रतिकूल असर व्यवसायिक कार्यों पर भी पड़ता है। शनिवार की अहले सुबह भी बारिश व तेज हवा से कई जगह तार गिरने की सूचना है। इसमें पानी टंकी रोड स्थित 11 हजार वोल्ट के बिजली तार टूट कर गिर गये, जबकि तिलैया बाइपास के पास 33 हजार वोल्ट के तार में कुछ खराबी के कारण बिजली बाधित रही। विगत एक सप्ताह की बात करें तो शहरी क्षेत्र में औसतन करीब 20 से 21 घंटे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 18 घंटे बिजली मिल रही है। इसमें...