बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं, संवाददाता। शहरी क्षेत्र में बार-बार की बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया। किसी मोहल्ले में दो तो किसी मोहल्ले में एक घंटे की कटौती की गई। इससे पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। शहर के मोहल्ला आदर्श नगर में अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट होने से उपभोक्ताओं को दो घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ी। लोगों की सूचना पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन को दुरुस्त कर मोहल्ले की आपूर्ति बहाल की। इसके साथ ही शहर के इंदिरा चौक इलाके में दोपहर 12 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। जो करीब एक घंटे बाद सुचारु हो सकी। वहीं,चित्रांश नगर में लाइन में फॉल्ट के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोथा मोहल्ला में बिजली लाइन को बंदरों ने हिला दिया। जिससे लाइन में फॉल्ट आ गया। सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक...