पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहरी मतदान केंद्रों पर कहीं लंबी कतार नहीं दिखी। मतदाता आते गए झटपट वोट कर चलते बने। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में पूर्णिया जिले में मतदान के मामले में सभी रिकॉर्ड टूट गए। इस बार मत प्रतिशत ने पिछले सभी चुनावों को पीछे छोड़ दिया है। कुछ बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता और महिलाओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर विशेष उमंग नजर आया। बड़ी संख्या में युवा अपने-अपने पहचान पत्र लेकर सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचने लगे थे। वहीं महिलाओं ने भी अपने घर-परिवार के कार्यों को निपटाकर मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के विभिन्न मतदान क...