मुंगेर, फरवरी 19 -- तारापुर,निज संवाददाता। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत भूमि संसाधन विभाग के सौजन्य से नक्शा कार्यक्रम तहत सिटी सर्वे प्रोग्राम(शहरी भूमि सर्वेक्षण) में देश के 152 नगर पंचायत को शामिल किया गया है, इसमें तारापुर नगर पंचायत भी है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के रायसेन से इसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई। उद्घाटन समारोह का ऑनलाइन प्रसारण अनुमंडल सभागार में अधिकारियों, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मी, सर्वे टीम, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद ने देखा। इस मौके पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार मौजूद दे। अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। शहरी भूमि सर्वेक्षण का उ...