गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम गोरखपुर के सभागार में शनिवार को 'नक्शा पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद लखनऊ अरविंद सिंह ने की। यह परियोजना भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के तहत संचालित की जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, समीक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त संतोष मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय सहित सर्वे ऑफ इंडिया की टीम और नगर निगम व राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 'नक्शा पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के 10 जिलों में चयनित शहरी निकायों ...