कुशीनगर, जून 5 -- कुशीनगर। पडरौना शहर में शामिल होने के बावजूद शहरी सुविधाओं से वंचित रहे विवेकानंद और महाराणा प्रताप नगर वार्ड के लोगों को राहत मिल गयी है। वर्षों से ग्रामीण फीडर से इन्हें बिजली आपूर्ति दी जा रही थी। बुधवार को दोनों वार्डों की बिजली आपूर्ति शहर के रामधाम विशुनपुरा उपकेन्द्र से जोड़ दी गयी। इससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। इस मौके पर पहुंचे भाजपा नेता पप्पू पांडेय और सभासद बलवंत सिंह व क्यामुदीन ने विद्युतकर्मियों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। पडरौना शहर में शामिल होने के बाद भी इन दो वार्डों में मनिकौरा फीडर से ग्रामीण रोस्टर के अनुसार ही बिजली मिलती थी। यहां के निवासी शहर के फीडर से आपूर्ति जोड़ने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। भाजपा नेता पप्पू पांडेय तथा दोनों वार्डों के सभासदों बलवंत सिंह व क्यामुदीन बिजली विभाग...