पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में चल रहे सभी आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की कमी दूर की गई है। यहां पहले से एक चिकित्सक तैनात थे। अब एक और चिकित्सकों की तैनाती से एक केन्द्र पर दो-दो चिकित्सक हो गए। इससे पहले से तैनात चिकित्सक को जहां राहत मिली है वहीं चिकित्सकीय सेवा ले रहे मरीजों को भी सुविधा मिली है। मरीज को अब एक केन्द्र पर दो चिकित्सकों की सेवा मिलेगी। इससे अधिक से अधिक मरीज को भी देखा जा सकेगा और चिकित्सक को भी चिकित्सकीय सुविधा देने में सहुलियत होगी। यह चिकित्सकीय सुविधा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के छह जगहों में मुख्य रूप से माता चौक, मधुबनी, पूर्णिया कोर्ट, माधोपाड़ा, पूर्णिया सिटी और गुलाबबाग के शहरी पीएचसी में तैनात किए गए हैं। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के दो पीएचसी अर्न्...