छपरा, मार्च 8 -- मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ली जानकारी छपरा, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का मूल्यांकन किया। राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण को लेकर टीम दो दिनों तक विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करेगी। टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय से तनुश्री बक्शी और रोबिन चरण शामिल है। उन्होंने सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की जिसमें सर्विस प्रोविजन, पेशेंट राइट, इनपुट, सपोर्ट सिस्टम, क्लीनिकल सर्विसेज, इन्फेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट और आउट कम इंडिकेटर का जांच की। साथ ही, सभी 12 स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य केंद्र को लगभग 125 मापन योग्य घटकों औ...