मुंगेर, जनवरी 14 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। लौहनगरी जमालपुर के केशोपुर के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। नगर परिषद जमालपुर के करीब आधा दर्जन वार्डों के मरीजों को प्राथमिक स्वस्थ्य लाभ मिलेगा। यहां नित्यदिन चिकित्सक व कर्मी मौजूद होंगे। हालांकि यहां का भवन जर्जर है तथा चहारदीवारी नहीं रहने के कारण मरीजों को सुविधाओं के लाभ से वंचित रखा गया है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, इस वर्ष ही इसके भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा और चहारदीवारी का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस बावत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. संजय कुमार सुमन ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प 2026 में किया जाएगा। बिहार स्वास्थ्य समिति को इसके संबंधित पत्राचार किया गया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष ही मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर प्रखंड में शहरी प्राथ...