मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- मोतिहारी । मोतिहारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा की भारी कमी है। इस केंद्र पर जगह और रुम के अभाव में लाखों रुपए की दवा केंद्र के बरामदे पर रखी गई है। वहीं रुम के अभाव में हार्ट जांचने वाली मशीन आज तक शुरू नहीं हो सकी है। लैब रुम भी इतना संकीर्ण है कि मशीनों को रखने में भी परेशानी है। इस केंद्र पर करीब दस लाख से अधिक की दवा और करीब तीस लाख की जांच मशीन है। मगर सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं है। बताते हैं कि गार्ड नहीं रहने के कारण इस केंद्र का परिसर शराबियों का अड्डा बन जाता है। सुबह साफ सफाई करने आए सफाई कर्मी ने इसकी कई बार शिकायत भी प्रभारी से की है और प्रभारी ने सिविल सर्जन को जानकारी दी है। मगर अभी तक न तो सुरक्षा गार्ड मिला और न रुम का विस्तार हुआ। नतीजतन किसी तरह से यह सेंटर चल रहा है।मिली जानकारी के अ...