पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शहरी क्षेत्रों में चल रहे पीएचसी में अब टीबी जांच के साथ आधे दर्जन जांच की सुविधा बढ़ने वाली है। इस जांच के शुरू करने के लिए जिला मुख्यालय में किट और सामग्री उपलब्ध हो गया है। इसके वितरण के लिए प्रकिया शुरू हो गई है। अब शीघ्र ही सभी छह शहरी पीएचसी में टीबी जांच के साथ अन्य आधे दर्जन जांच शुरू हो जाएंगे। इसके अर्न्तगत शहरी क्षेत्र के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते एक माह पूर्व टीबी जांच के लिए ट्रूनेट मशीन इंस्टॉल कर दिया गया है। इसके जांच के लिए कार्य करने वाले लैब टेक्निशियन को बुलाकर प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समन्वयक मो. दिलनवाज ने बताया कि शीघ्र सभी छह शहरी पीएचसी में टीबी जांच समेत अन्य जांच शुरु हो जायेगी। -- -शहरी पीएचस...