जमशेदपुर, अक्टूबर 17 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में शहरी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से तिथि की घोषणा होते ही चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से सभी नगर निकायों से संबंधित प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। इस बार विशेष रूप से मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में 41 वर्षों बाद चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर उत्साह और सरगर्मी बढ़ गई है। मानगो नगर निगम में कुल 36 वार्डों में मतदान होगा। मतदाता संख्या बढ़कर 1 लाख 90 हजार 806 हो गई है। मतदाता सूची के अद्यतन और विखंडन के बाद बूथों की संख्या 175 से बढ़ाकर 190 कर दी गई है। बूथों का निर्धारण नक्शा और अनुभाग के आधार पर किया गया है, जिसे उपायुक्त के स्तर पर जांच के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। जुगसलाई नगर परिषद में 22 वार्ड हैं, जिनमें क...