किशनगंज, मई 20 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि (विनय कुमार अजय) किशनगंज के शहरी नगर निकायों में विकास के लिए सरकार ने पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अन्तर्गत नगर परिषद किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज व पौआखाली नगर पंचायत में विकास की गंगा बहने जा रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से शहरी नगर निकायों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर स्थानीय स्तर पर एनआइसी हॉल में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। खगड़ा-मझिया ब्रिज निर्माण, चाइल्ड पार्क से लेकर सड़क, नाला सहित अन्य योजनाओं से नगर परिषद व नगर पंचायतों में विकास कार्यों की बयार बहने जा रही है। मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत नगर परिषद किशनगंज की...