भागलपुर, फरवरी 10 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कुलकुलिया पंप हाउस के राइजिंग पाइप में लीकेज होने की बजह से कहलगांव नगर पंचायत में संचालित शहरी पेय जलापूर्ति शुक्रवार को सातवें दिन भी बाधित रही। वहीं जलापूर्ति बंद रहने से शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा है। सात दिनों तक पाइप के लीकेज मरम्मत नहीं होने से लोगों में पीएचईडी और नगर पंचायत के उदासीन रवैया के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहर के पूर्वी भाग के चार वार्ड 14,15,16 एवं 17 पहाड़ की तराई में बसे मोहल्ले के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस उठे हैं। सुबह उठते हीं पानी की चिंता सताने लगती है और पानी के जुगाड़ में लग जाना पड़ता है। लोगों की दिनचर्या बदल गई है।जलापूर्ति के लिए लोगों को दरबदर भटकना पड़ रहा है। गंगा नदी, चापाकल और बोतलबंद पानी से काम चलाने को मजबूर हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष सं...