देवघर, अक्टूबर 14 -- मधुपुर। नगर परिषद सभागार में सोमवार को नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की अध्यक्षता में शहरी जलापूर्ति योजना पाईप लाईन कार्य को लेकर जुडको अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व पार्षदों ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना के आठ वर्ष बीत गए, लेकिन जनता को पानी नहीं मिला। 23 वार्डों में 123 किलो मीटर पाईप लाईन बिछाने का काम बाकी है। कई वार्ड में बिछाया गया पाईप क्षतिग्रस्त भी हो गया है। कहा कि दूसरे फेज का काम होना बाकी है। संवेदक द्वारा कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है। मौके पर नगर प्रशासक ने जुडको अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद कहा कि जिस संवेदक को काम करने दिया गया था वह अधूरा छोड़ दिया है। अब नये सिरे से काम शुरू किया जाएगा। जिन वार्ड में पाईप लाईन बिछाने का काम बाकी है, वहां सर्वे कर लिया गया है, जल्द काम शुरू होगा।...