बिहारशरीफ, मई 7 -- शहरी जलापूर्ति: 14 बिंदुओं पर परखी जा रही पानी की गुणवत्ता जल जांच अभियान की रफ्तार सुस्त, अबतक सिर्फ दो वार्डों में हुई पानी की जांच मानक के अनुसार पानी की गुणवत्ता नहीं पाये जाने पर संबंधित बोरिंग होगी बंद फोटो: पानी: शहरी जलापूर्ति का पानी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। दस माह से शहरी जलापूर्ति के पानी की जांच जारी है। 14 बिंदुओं पर पानी की गुणवत्ता परखी जा रही है। मुख्य बिदुओं में टीडीएस, पीएच इकाइयां, तापमान, कॉलिफॉर्म, फ्लोराइड, अल्कलाइन, फॉस्फोरस, नाईट्रेट, लौह तत्व, कठोरता, क्लोराइड, अमोनिया, धुंधलापर की जांच की जा रही है। हालांकि, जांच अभियान की रफ्तार काफी सुस्त है। दस माह में महज वार्ड नंबर एक और दो में ही जांच पूरी हो पायी है। शहरी आजीविका मिशन के कोऑर्डिनेटर विश्वास कुमार की मानें तो पानी की जांच रिपोर्ट अभी तक...