रांची, अप्रैल 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी ग्रामीण महिलाओं के बाद अब शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में रह रही गरीब महिलाओं की उन्नति को लेकर हेमंत सोरेन सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है। नगर विकास विभाग ने निर्णय लिया है कि इन शहरी गरीबों के लिए जल्द ही 'शहरी स्वयं सहायता समूह के साथ परिचर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार से अनुमोदन मिल चुका है। कार्यक्रम की जो रूपरेखा प्रस्तावित की गई है, उसके मुताबिक इसका नाम 'शहरी स्वयं सहायता समूह की चर्चा, अबुआ सरकार की एक पहल' रखा गया है। यह कार्यक्रम रांची के शौर्य ऑडिटोरियम डोरंडा या कार्निवल बैंक्वेट हॉल में करना प्रस्तावित है। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की 500 प्रतिभागियों की उपस्थिति रहने का प्रस्ताव है। .................