लखनऊ, जून 18 -- राज्य सरकार प्रदेश के शहरी गरीबों व जरूरतमंदों को साफ, पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन कम दरों पर उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सामुदायिक रसोई की स्थापना कराते हुए उसका संचालन कराया जाएगा। इसको लेकर नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) की निदेशक अपूर्वा दुबे ने बुधवार को कार्यशाला में जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उड़ीसा में संचालित आहार योजना के नोडल अधिकारी चित्ता रंजन महोना द्वारा बताया गया कि वहां 169 केंद्रों पर सुबह का नाश्ता व दोपहर और रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मध्य प्रदेश राज्य में संचालित दीनदयाल रसोई योजना के नोडल अधिकारी दुर्गेश तिवारी ने बताया कि उनके यहां 166 स्थायी रसोइयों व 25 मोबाइल फूड वैन से खाना खिलाया जा रहा है। आंध्र प्रदेश में अन्ना कैंटी व अक्षय पात्र लखनऊ के प्रतिनिधि विक्रांत मोहन द्वारा इसके बारे में जानकारी दी ग...