बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- शहरी गरीबों को रोजगापरक बना रहा रैनबसेरा नगर विकास विभाग की टीम ने रैनबसेरा का लिया जायजा फोटो : रैनबसेरा : बिहारशरीफ रैनबसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण करते नगर विकास व आवास विभाग के अधिकारी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर में चल रहे आश्रय स्थल रैनबसेरा का नगर विकास विभाग की दो सदस्यीय टीम ने जायजा लिया। टीम में नगर व आवास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व समन्वयक डॉ. हर्ष वर्द्धन ने कारगिल, रामचंद्रपुर व महलपर स्थित रैनबसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहरी आजीविका के महिलाओं द्वारा रैनबसेरा का संचालन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। यह शहरी गरीबी उन्मूलन, शहरी गरीबों को रोजगारपरक बनाये जाने में निर्णायक सिद्ध हुआ है। शहरी गरीब महिलाओं को कई योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनमें उद्यमिता कौशल विकसित करना ...