नवादा, अप्रैल 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहरी क्षेत्र के गरीबों को नगर परिषद क्षेत्र में बहुमंजिला आवास का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए नवादा नगर परिषद के वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह शहरी क्षेत्रों में आवास की कमी की समस्या को हल करने के लिए संचालित इस योजना का लाभ उन्हें मिल पाएगा, जिनके पास अपना आशियाना नहीं है। शहरी क्षेत्र के गरीबों को पक्के, किफायती आवास दिलाने की इस योजना के तहत बहुमंजिला आवास का निर्माण कराया जाएगा ताकि भूमि का कुशल उपयोग हो सके। साथ ही शहरी गरीबों को सुरक्षित और सुविधापूर्ण आवास प्रदान की जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत योजना का लाभ शहरी गरीबों को प्रदान की जाएगी। इस योजना का मकसद न सिर्फ आवास निर्माण है बल्कि, शहरी परिवारों को किफायती दर पर किराये प...