भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। शहर के तीन थाना क्षेत्रों से बाइक, टोटो और लैपटॉप की चोरी हुई। घटनाओं को लेकर संबंधित थाने में केस दर्ज कराया गया है। जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट के रहने वाले और मूल रूप से बिहपुर के नन्हकार निवासी छात्र सुधांशु शेखर ने लैपटॉप चोरी को लेकर केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके लॉज के कमरे में लगे ताले की दूसरी चाबी बनवाकर उसे खोल लिया गया और कमरे से लैपटॉप चोरी कर लिया। घटना तब हुई जब वह सब्जी खरीदने गया था। तीन बाइक व टोटो उड़ा ले गए चोर सबौर थाना क्षेत्र के के विशनपुर के रहने वाले प्रमोद सिंह ने टोटो चोरी को लेकर तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि हबीबपुर के रहने वाले भोला पासवान से उन्होंने टोटो खरीदा था। उनका क...